बीएससी क्यों करें इसके क्या फायदे हैं ( Bsc Kyo Kare Iske Kya Fayde Hai) बहुत सारे स्टूडेंट 12वीं पास होने के बाद या 12 वीं के दौरान यही सोचते हैं? बीएससी क्या है बीएससी क्यों करने की आवश्यकता है? क्या बीएससी के बाद नौकरी मिल जाती है? ऐसे हजारों प्रश्न न जाने कितने विद्यार्थियों के मन में आते हैं?
जबकि कैरियर को लेकर चिंता नहीं बल्कि चिंतन करने की जरूरत है| बीएससी क्यों करें इसके क्या फायदे हैं (Bsc Kyo Kare Iske Kya Fayde Hai) आपको जानकारी होगी कि बीएससी हमेशा से कैरियर का एक अच्छा विकल्प रहा है और भविष्य में भी रहेगा इसमें कोई शक नहीं है|
बीएससी पढ़ाई का एक ऐसा क्षेत्र है जिसको करने के बाद आपको हजारों क्षेत्र में कैरियर बनाने का विकल्प खुल जाता है| बीएससी कोर्स विज्ञान और गणित के क्षेत्र में रुचि रखने वाले छात्रों के लिए है| अगर आप विज्ञान के क्षेत्र में या फिर गणित के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो बीएससी एक बेहतरीन विकल्प है|
बीएससी की डिग्री लेने वाले छात्रों के पास नौकरी के अवसरों की कोई कमी नहीं होती है| बीएससी की डिग्री लेने के बाद चाहे सरकारी जॉब हो या प्राइवेट जॉब हो जॉब मिल ही जाती है|
बीएससी कोर्स के बाद भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के किसी भी कोने में आप अपनी योग्यता के अनुसार जॉब ढूंढ सकते हैं| विदेश में यदि आप नौकरी करना चाहते हैं तो इसके लिए भी शोध के क्षेत्र में भी बीएससी की डिग्री अनिवार्य है|
बीएससी क्यों करें इसके क्या फायदे हैं ( Bsc Kyo Kare Iske Kya Fayde Hai) आप इतना विश्वास कीजिए कि बीएससी करने के बाद आपको नौकरी के हजारों रास्ते खुल जायेंगे| इस लेख में हम बीएससी से जुड़े हर प्रश्न का जवाब हम देंगे जैसे- बीएससी का फुल फॉर्म, बीएससी क्या है, बीएससी कोर्स कितने साल का है, बीएससी के बाद गवर्नमेंट जॉब, कोर्सेज, योग्यता, प्रवेश प्रक्रिया, बीएससी कोर्सेज लिस्ट, बीएससी कोर्स के बाद सैलरी, बीएससी करने के बाद कौन सी नौकरी मिल सकती है|
12वीं के बाद कौन सी बीएससी बेस्ट है, 12वीं के बाद बीएससी में एडमिशन कैसे मिल सकती है, बीएससी में क्या पढ़ाई होती है, बीएससी में कौन सा विषय चुन सकते है, बीएससी कोर्स कितने साल का होता है, बीएससी कितने प्रकार का होता है, बीएससी करने से हम क्या बन सकते हैं, बीएससी करने के लिए कितने प्रतिशत चाहिए, बीएससी की फीस कितनी है, बीएससी के बाद नौकरी, कैरियर स्कोप आदि जैसे अन्य सभी पहलुओं को हम कवर करेंगे|

बीएससी का फुल फॉर्म क्या है? (Bsc Full Form in Hindi)
बीएससी का फुल फॉर्म बैचलर ऑफ साइंस (Bachelor of Science) है, अब दूसरा सवाल है कि बैचलर ऑफ साइंस का मतलब क्या होता है? बैचलर ऑफ साइंस का मतलब है विज्ञान अथवा गणित में स्नातक|
बैचलर ऑफ साइंस (बीएससी) को हिंदी में क्या कहते हैं? इसे हिंदी में भी “विज्ञान अथवा गणित में स्नातक” ही कहते हैं| यह कोर्स भी 3 या 4 साल का ही है| कुछ कोर्सों में 3 साल की बीएससी होती है और कुछ कोर्सों में 4 साल की होती है| यह स्नातक डिग्री प्रोग्राम है अर्थात इसे इंटरमीडिएट के बाद ही किया जा सकता है| इस डिग्री के द्वारा आप विभिन्न क्षेत्रों में ज्ञान और कौशल के साथ साथ जॉब/नौकरी के हजारों अवसर देश विदेश में प्राप्त कर सकते हैं|
बीएससी ऑनर्स क्या होता है ( What is BSc Honours in Hindi)
बीएससी मुख्यत: दो प्रकार का होता है पहला बीएससी ऑनर्स (BSc Honours) और दूसरा जनरल/सामान्य बीएससी (General BSc) बीएससी ऑनर्स में सब्जेक्ट को काफी गहराई से पढ़ाया जाता है| जबकि बीएससी जनरल में बेसिक स्तर की पढ़ाई होती है|
बीएससी की योग्यता (BSc Eligibility in Hindi)
बीएससी कोर्स में प्रवेश निम्नवत योग्यताएं आवश्यक है:-
- शैक्षणिक योग्यता:- 12 वीं कक्षा विज्ञान विषय (Science Stream) से उत्तीर्ण होना चाहिए अर्थात 12वीं कक्षा फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ या फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए|
- न्यूनतम अंक:- आपके पासिंग मार्क्स 50% से 60% के बीच में होना चाहिए हालांकि इस अंक में एससी/एसटी/ओबीसी के कैंडिडेट के लिए छूट भी होता है|
- आयु सीमा:- कम से कम 17 वर्ष होना चाहिए|
बीएससी प्रवेश प्रक्रिया (BSc Admission Process in Hindi)
बीएससी प्रवेश प्रक्रिया क्या है? तो आप लोगों को बता दूं कि बीएससी में प्रवेश दो तरीकों से होता है:-
- मेरिट के आधार पर:- कुछ कॉलेज या विश्वविद्यालय 12 वीं के मेरिट के आधार पर एक मेरिट सूची जारी करते हैं उसके द्वारा डायरेक्ट बीएससी में चयन कर लिया जाता है|
- प्रवेश परीक्षा के आधार पर:- कुछ कॉलेज/विश्वविद्यालय हर वर्ष प्रवेश परीक्षा का आयोजन करते हैं और जो अभ्यर्थी इस प्रवेश परीक्षा में पास होते हैं उनकी मेरिट बनती है, उन्हें ही बीएससी में क्लास करने के लिए चयन कर लिया जाता है|
- रिज़ल्ट:- प्रवेश परीक्षा (UET/PET Exam) का रिजल्ट आने पर मेरिट लिस्ट तैयार होता है|
- काउंसिलिंग:- विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित काउंसिलिंग में भाग लेना पड़ता है|
- डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन:- आवश्यक दस्तावेज जैसे हाई स्कूल का अंक पत्र व प्रमाण पत्र, इंटरमीडिएट का अंक पत्र व प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, अधिवास /निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड इत्यादि दिखाना होता है|
- सीट आवंटन:- मेरिट के आधार पर या स्कोर के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार किया जाता है|
बीएससी प्रवेश परीक्षा (BSc Entrance Exam)
बीएससी में एडमिशन के लिए वैसे मुख्यत: 2 प्रवेश परीक्षा है जिनका वर्णन नीचे किया जा रहा है:-
1- सीयूईटी प्रवेश परीक्षा क्या है (What is CUET Entrance Exam in Hindi)
- सीयूईटी (CUET):- CUET का फुल फॉर्म Common University Entrance Test है बीएससी में प्रवेश के लिए यह एक महत्वपूर्ण परीक्षा है| यह एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है जो भारत के केंद्रीय विश्वविद्यालयों और कॉलेजों के अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स में प्रवेश के लिए प्रत्येक वर्ष आयोजित की जाती है| यदि आप बीएचयू, इलाहाबाद जैसे यूनिवर्सिटी से बीएससी करना चाहते हैं तो आपको इस परीक्षा से गुजरना ही होगा|
2- यूईटी प्रवेश परीक्षा क्या है (What is UET Entrance Exam in Hindi)
- यूईटी (UET):- UET का फुल फॉर्म University Entrance Test है यह एक राष्ट्रीय स्तर का प्रवेश परीक्षा है जो विभिन्न विश्वविद्यालयों या संस्थानों द्वारा अंडर ग्रेजुएट (UG) और पोस्ट ग्रेजुएट (PG) कोर्स में प्रवेश के हर साल आयोजित की जाती है| जैसे- पंजाब यूनिवर्सिटी (PU UET), बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU UET) आदि|
बीएससी के प्रमुख विषय (BSc Subjects in Hindi)
बीएससी एक स्नातक स्तर की डिग्री है जिसमें जिसमें विज्ञान और संबंधित विषयों की पढ़ाई होती है| सैकड़ों ऐसे विषय हैं जिसमें बीएससी की डिग्री ली जा सकती है| आइए जानते हैं कुछ प्रमुख विषयों के बारे में:-
सामान्य बीएससी के विषय:-
- भौतिक विज्ञान
- रसायन विज्ञान
- गणित
- जीव विज्ञान
- वनस्पति विज्ञान
- प्राणि विज्ञान
- कंप्यूटर विज्ञान
- सांख्यिकी विज्ञान
- पर्यावरण विज्ञान
- माइक्रो बायोलॉजी
विशेषज्ञ वाले बीएससी कोर्स:-
- बीएससी नर्सिंग
- बीएससी एग्रीकल्चर
- बीएससी बायोटेक्नोलॉजी
- बीएससी फॉरेंसिक साइंस
- बीएससी ऑशनोग्राफी
- बीएससी फूड टक्नोलॉजी
- बीएससी जियोलॉजी
- बीएससी एस्ट्रोफिजिक्स
- बीएससी डाटा साइंस
- बीएससी गृह विज्ञान
- बीएससी इंडस्ट्रियल माइक्रोबायोलॉजी
- बीएससी इन एथिकल हैकिंग
- बीएससी इन वाइन प्रोडक्शन टेक्नोलॉजी
- बीएससी इन एस्ट्रोबायोलॉजी
- बीएससी इन स्पोर्ट्स साइंस
- बीएससी इन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड रोबोटिक्स
- बीएससी इन साइबर सिक्योरिटी
- बीएससी इन स्पेस साइंस
- बीएससी इन क्लाइमेट साइंस
- बीएससी इन कंप्यूटर साइंस
- बीएससी इन इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी
- बीएससी इन नैनो टेक्नोलॉजी
- बीएससी इन एनवायरनमेंटल साइंस
- बीएससी इन बायोइनफॉर्मेटिक्स
- बीएससी इन फिजियोथेरेपी
- बीएससी इन मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी
- बीएससी इन ऑप्टोमेट्री
- बीएससी इन रेडियोग्राफी
- बीएससी इन बायोकेमेस्ट्री
- बीएससी इन एस्ट्रोफिजिक्स
- बीएससी इन रिन्यूएबल एनर्जी
- बीएससी इन जेनेटिक्स
- बीएससी इन योगा
बीएससी के लिए लोकप्रिय विषय (Popular Subject for BSc in Hindi)
- बीएससी फिजिक्स:- भौतिक विज्ञान में कैरियर बनाने के लिए|
- बीएससी केमिस्ट्री:- रसायन विज्ञान में कैरियर बनाने के लिए|
- बीएससी बायोलॉजी:- मेडिकल क्षेत्र व जीव विज्ञान में कैरियर बनाने के लिए|
- बीएससी मैथमेटिक्स:- गणित में कैरियर बनाने के लिए|
- बीएससी कंप्यूटर साइंस:- आईटी और सॉफ्टवेयर के क्षेत्र में कैरियर बनाने के लिए|
बीएससी के लिए टॉप कॉलेज (Top Colleges for BSc in Hindi)
कॉलेज का नाम | स्थान |
दिल्ली यूनिवर्सिटी | दिल्ली |
आईआईटी | भारत के विभिन्न शहर |
बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय | वाराणसी |
सेंट स्टीफन कॉलेज | दिल्ली |
लोयोला कॉलेज | चेन्नई |
बीएससी के लिए स्कॉलरशिप (Scholorships for BSc in Hindi)
- नेशनल स्कॉलरशिप:- यह स्कॉलरशिप सरकार द्वारा प्रदान की जाती है|
- यूनिवर्सिटी स्कॉलरशिप:- विभिन्न विश्वविद्यालयों द्वारा यह स्कॉलरशिप प्रदान की जाती है|
- प्राइवेट स्कॉलरशिप:- निजी संस्थानों द्वारा यह स्कॉलरशिप प्रदान की जाती है |
बीएससी करने के बाद नौकरी के अवसर (Career Options After BSc in Hindi)
बीएससी करने बाद एक स्टूडेंट के पास विकल्प ही विकल्प होता है| हर दरवाजे लगभग खुल जाते हैं, चाहे वह मेडिकल, इंजीनियरिंग, रिसर्च या टेक्नोलॉजी का क्षेत्र हो| बीएससी ग्रेजुएट के लिए अवसरों की कोई कमी नहीं होती है|
बीएससी के बाद सरकारी नौकरी (Government Jobs After BSc)
बीएससी करने के बाद छात्रों के पास इतने अवसर होते हैं कि उतने अवसर आर्ट स्ट्रीम से बीए करने के बाद नहीं मिलते हैं| बीएससी करने के बाद एसएससी, आईबीपीएस, रेलवे, विज्ञान, रिसर्च, लेक्चर, यूपीएससी, स्टेट पीसीएस, डीआरडीओ, इसरो, सीएसआईआर, आईसीएमआर, आईसीएआर आदि हजारों फील्ड में आपको सरकारी नौकरी मिल ही जाती है|
बीएससी के बाद प्राइवेट जॉब (Private Sector Career After BSc in Hindi)
बीएससी क्यों करें इसके क्या फायदे हैं ऐसा सवाल हमारे मन में आता है? तो यह जान लीजिए कि बीएससी के बाद प्राइवेट जॉब की भरमार है, जिसमें बहुत अच्छी सैलरी मिलती है जैसे- डाटा एनालेटिक्स, सॉफ्टवेयर डवलपमेंट, बायोटेक्नोलॉजी, कंप्यूटर आदि क्षेत्रों में लाखों अवसर है|
बीएससी के बाद सैलरी (Salary after BSc in Hindi)
अब सवाल है कि बीएससी क्यों करें इसके क्या फायदे हैं तो यह जान लीजिए कि बीएससी की सैलरी अभ्यर्थी के चुने हुए विषय पर निर्भर करती है| अभ्यर्थी जितना ज्यादा लोकप्रिय सब्जेक्ट पर बीएससी करेंगे, उनकी सैलरी उतनी ही ज्यादा होगी| इस प्रकार बीएससी करने के फायदे है, आइए जानते कुछ बीएससी फील्ड की सैलरी-
- रिसर्च साइंटिस्ट:- इनकी सैलरी 5 से 10 लाख रुपए प्रति वर्ष होती है|
- डाटा साइंटिस्ट:- 6 से 12 लाख प्रति वर्ष होती है |
- लेक्चरर:- 4 से 8 लाख रुपए तक प्रति वर्ष होती है|
महात्वपूर्ण लिंक्स:-
महत्वपूर्ण प्रश्न: (FAQ)
प्रश्न:- बीएससी करने के फायदे हैं?
उत्तर:- विज्ञान और रिसर्च में कैरियर का मजबूत आधार है, सरकारी और प्राइवेट जॉब के अवसर है|
प्रश्न:- बीएससी जनरल और बीएससी ऑनर्स में क्या अंतर है?
उत्तर: -बीएससी मुख्यत: दो प्रकार का होता है पहला बीएससी ऑनर्स (BSc Honours) और दूसरा जनरल/सामान्य बीएससी (General BSc) बीएससी ऑनर्स में सब्जेक्ट को काफी गहराई से पढ़ाया जाता है| जबकि बीएससी जनरल में बेसिक स्तर की पढ़ाई होती है|