सीआईएसएफ कांस्टेबल ड्राइवर भर्ती 2025 की तैयारी कैसे करें|| CISF Constable Driver Bharti 2025 Ki Taiyari Kaise Kare

सीआईएसएफ कांस्टेबल ड्राइवर भर्ती 2025 की तैयारी कैसे करें: सीआईएसएफ कांस्टेबल ड्राइवर भर्ती 2025 की परीक्षा की तैयारी आपको चार चरणों में पूरा करना होगा| जो बहुत कठिन नहीं है| इस परीक्षा में लिखित परीक्षा से लेकर फिजिकल परीक्षा तक शामिल है |

सीआईएसएफ कांस्टेबल ड्राइवर भर्ती 2025 की तैयारी कैसे करें|| CISF Constable Driver Bharti 2025 Ki Taiyari Kaise Kare

प्रत्येक परीक्षा को आपको पास करना होगा तब आपका सिलेक्शन होगा| आइए जानते हैं-

  • लिखित परीक्षा
  • शारीरिक दक्षता परीक्षा
  • शारीरिक मानक परीक्षण
  • ड्राइविंग टेस्ट
  • दस्तावेजों का सत्यापन

लिखित परीक्षा (Written Exam):-

सीआईएसफ कांस्टेबल ड्राइवर भर्ती 2025 के चार विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं परंतु उन चार विषयों के अंदर उसके छोटे-छोटे टॉपिक भी हैं| परंतु यदि आप गंभीरतापूर्वक इसकी तैयारी यदि आप करते हैं तो शत प्रतिशत आपकी सफलता तय है| आईए जानते हैं इसके लिखित परीक्षा के बारे में|

सीआईएसएफ का लिखित परीक्षा पैटर्न निम्नवत है-

विषयप्रश्नों की संख्याअंक
सामान्य ज्ञान/सामान्य जगरूकता2525
गणित2525
सामान्य बुद्धिमत्ता और तर्कशक्ति2525
हिंदी/अंग्रेजी भाषा2525
कुल100100
समय अवधि2 घंटे

A: सामान्य ज्ञान/सामान्य जागरूकता:-

सीआईएसफ का लिखित परीक्षा के अंतर्गत सामान्य ज्ञान या सामान्य जगरूकता को शामिल किया गया है एवं सामान्य ज्ञान या सामान्य जागरूकता के अंतर्गत निम्नवत विषय सम्मिलित है-

विषयटॉपिक्स
इतिहास भारतीय स्वतंत्रता संग्राम, महत्वपूर्ण युद्ध, प्राचीन और मध्यकालीन भारत
भूगोल भारतीय नदियां पर्वत श्रृंखलाएं
राजनीतिराज्यों की राजधानी एवं जलवायु
विज्ञानभौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, मानव शरीर, आवर्त सारणी
करंट अफेयर्सराष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय समाचार, सरकारी योजनाएं
खेलकूदक्रिकेट, ओलंपिक, एशियाई खेल, महत्वपूर्ण खिलाड़ी और पुरस्कार
महत्वपूर्ण दिवसराष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय महत्वपूर्ण दिवस

सामान्य ज्ञान के लिए महत्वपूर्ण पुस्तकें:-

  • लुसेंट सामान्य ज्ञान
  • मनोहर पांडेय सामान्य ज्ञान
  • एनसीईआरटी कक्षा 6 से 10 तक का इतिहास, भूगोल, और राजनीति की पुस्तकें

B: गणित विषय में आने वाले टॉपिक:-

गणित कैसा विषय है जिसको हमेशा से स्कोरिंग विषय माना जाता ह

विषयमुख्य टॉपिक
संख्या प्रणाली (Number System)पूर्णांक, भिन्न और दशमलव, LCM और HCF
सरलीकरण (Simplification)गुणा, भाग, जोड़, घटाव, वर्गमूल, घनमूल
प्रतिशत (Percentage)प्रतिशत की गणना, लाभ हानि, छूट
लाभ और हानि (Profit and Loss)लागत मूल्य, विक्रय मूल्य, छूट, लाभ प्रतिशत
औसत (Average)संख्याओं का औसत, उम्र से संबंधित प्रश्न
अनुपात एवं समानुपात (Ratio and proportion)मिश्रण और अनुपात, साझेदारी के प्रश्न
साधारण एवं चक्रवृद्धि ब्याज (simple and compound interest)ब्याज की गणना, सालाना एवं छमाही ब्याज
काम और समय (Time and work)एक साथ कार्य, पाइप और सिस्टर्न
समय चाल और दूरी (time speed and distance)रेलगाड़ी, नाव और धारा से संबंधित प्रश्न
मिश्रण और आरोपण (mixture and allegation)दूध और पानी का मिश्रण, अनुपात से संबंधित प्रश्न
त्रिकोणमितिकोणो की गणना, त्रिकोण के नियम, ऊंचाई और दूरी
आकृति एवं क्षेत्रफलवर्ग, आयत, वृत्त, घन, शंकु बेलन का क्षेत्रफल, बेलन का आयतन
गणितीय डाटा व्याख्याबार ग्राफ, पाईचार्ट, टेबल ग्राफ

गणित की तैयारी कैसे करें:-

  • आर० एस० अग्रवाल की पुस्तक पढ़ें
  • लुसेंट की भी पुस्तक पढ़ें
  • एनसीईआरटी की कक्षा 6 से 10 तक की पुस्तक भी पढ़ें

D: सामान्य बुद्धिमत्ता और तर्कशक्ति से संबंधित टॉपिक:-

सीआईएसफ कांस्टेबल ड्राइवर भर्ती परीक्षा में सामान्य बुद्धिमत्ता और तर्क शक्ति का चैप्टर बहुत ही महत्वपूर्ण है| इसको रीजनिंग (Resoning) भी कहते हैं|

यह चैप्टर उम्मीदवारों की तर्क शक्ति का आकलन करता है| और निर्णय लेने की क्षमता का आकलन करना ही इसका उद्देश्य होता है| इसमें निम्नवत टॉपिक शामिल हैं-

सामान्य बुद्धिमत्ता और तर्क शक्ति का सिलेबस-

विषयटॉपिक
समानता और भिन्नताशब्द, संख्याएं, आकतियां
श्रृंखलासंख्यात्मक और वर्णमाला श्रृंखला
कोडिंग डिकोडिंगलेटर कोडिंग, नंबर कोडिंग, अल्फाबेट कोडिंग
गणितीय तर्कसंख्या और समीकरणों पर आधारित
वर्णमाला और संख्या श्रृंखलाअगला या गुम अक्षर की पहचान
सादृश्यतामिरर इमेज, वाटर इमेज से संबंधित प्रश्न
वर्गीकरणशब्द,संख्या, आकृतियां
रक्त सबंधपारिवारिक संबंधों की पहचान
दिशा एवं दूरीउत्तर दक्षिण, दाएं-बाएं दिशा परीक्षण
बैठक व्यवस्थारेखीय और वृताकार बैठने की व्यवस्था
घड़ियां और कैलेडरसमय गणना दिन और तारीख से संबंधित प्रश्न
गणितीय संक्रियाएंअंकगणितीय प्रतीकों उपयोग
पहेलियांतर्कशक्ति आधारित पहेलियां

इसकी तैयारी कैसे करें-

  • आर० एस० अग्रवाल की रिजनिंग की पुस्तक पढ़ें
  • लुसेंट की पुस्तक पढ़ें
  • किरण प्रकाशन की भी पुस्तक सहायक है

E: हिंदी भाषा का सिलेबस:-

विषयटॉपिक
व्याकरणवाक्य शुद्धि
शब्द ज्ञानपर्यायवाची, विलोम और अनेकार्थी शब्द
मुहावरे और लोकोक्तियांमहत्वपूर्ण मुहावरे और उनके अर्थ
गद्यांशहिंदी अपठित गद्यांश और उससे संबंधित प्रश्न
वाक्य संरचनावाक्य सुधार, वाक्य परिवर्तन और संक्षिप्त वाक्य
क्रिया और काल विभिन्न प्रकार की क्रियाएं और उनके प्रयोग
संधि-विच्छेदस्वर व्यंजन और: विसर्ग संधि
समास तत्पुरुष, द्वंद, अव्ययीभाव, बहुव्रीहि समास
लिंग परिवर्तन पुल्लिंग स्त्रीलिंग सही शब्दों का स्वरूप
सर्वनाम और विशेषणसर्वनाम और विशेषण के प्रकार एवं उनके प्रयोग
संधि, उपसर्ग और प्रत्ययसंधि उपसर्ग और प्रत्यय एवं उनके प्रयोग
रस छंद और अलंकारमहत्वपूर्ण रस,छंद एवं अलंकार एवं उनसे संबंधित प्रश्न

F:इंग्लिश का सिलेबस:-

विषयमुख्य टॉपिक
व्याकरण (grammar)part of speech, articles, tenses, subject verb, active passive voice, direct and indirect speech
शब्दावली (vocabulary)synonyms, antonyms
रिक्त स्थान भरें (fill in the blanks)preposition, conjunctions
त्रुटि सुधार (error detection)Errors detection
वाक्य ऐरेंजमेंट (sentence rearrangement)sentence arrangement
गद्यांश (reading comprehension)reading and comprehension
क्लोज टेस्ट (close test)close test
समानार्थी और विलोम शब्द (synonyms and antonyms)synonyms and antonyms
पर्यायवाची (one word substitution)one word substitution
मुहावरे और वक्यांश (idioms and phrases)idioms and phrases

निष्कर्ष:-

यदि आपका उक्त विषयों पर मजबूत पकड़ है और लगातार यदि आप रिवीजन कर रहे हैं तो निश्चित रूप से आप इस परीक्षा में सफल होंगे|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Index