सुप्रीम कोर्ट जूनियर कोर्ट असिस्टेंट (JCA) भर्ती 2025 के लिए सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया (SCI) ने 241 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं| इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं| आवेदन प्रारंभ की तिथि 05 फरवरी 2025 सुबह 10 बजे से| यह भर्ती सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवा अभ्यर्थियों के लिए एक वरदान है, एक अवसर है|
इस लेख में हम एससीआई जेसीए भर्ती 2025 से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारियों को कवर करेंगे| आइए जानते हैं-

सुप्रीम कोर्ट में जेसीए का कार्य क्या है-
जेसीए (JCA) का फुल फॉर्म है “जूनियर कोर्ट असिस्टेंट (Junior Court Assistant)” है इनका कार्य कोर्ट के असिस्टेंट के रूप में कार्य करना है| ये कोर्ट में दस्तावेज तैयार करते हैं और माननीय न्यायालय में दाखिल करते हैं और न्यायालय का सहयोग करते हैं|
विभाग | जूनियर कोर्ट असिस्टेंट (सुप्रीम कोर्ट) |
पोस्ट का नाम | जूनियर कोर्ट असिस्टेंट (JCA) |
कुल पद | 241 |
आवेदन का मोड | ऑनलाइन |
आवेदन प्रारंभ की तिथि | 05 फरवरी 2025 सुबह 10 बजे से| |
आवेदन करने की अंतिम तिथि | 08 मार्च 2025 को रात 11 बजकर 55 मिनट पर बंद होगा| |
आधिकारिक वेबसाइट | sci.gov.in |
सुप्रीम कोर्ट जूनियर कोर्ट असिस्टेंट (JCA) भर्ती 2025 का आवेदन शुल्क:-
- सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस के लिए 1000/- रू
- एससी/एसटी/पीएच (फिजिकल हैंडीकैप्ड) के लिए 250/- रू०
पेमेंट मेथड:-
नीचे दिए गए ऑप्शन ही केवल स्वीकार्य होंगे इसके अलावा किसी अन्य तरीके से पेमेंट नहीं किया जा सकते हैं |
- डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग से ही आप पेमेंट करें|
सुप्रीम कोर्ट जूनियर कोर्ट असिस्टेंट (JCA) भर्ती 2025 के लिए योग्यता (Eligibility)-
- किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक की डिग्री होना आवश्यक है|
- कंप्यूटर पर अंग्रेजी टाइपिंग में न्यूनतम 35 शब्द प्रति मिनट की गति से टाइप करना आना चाहिए|
- कंप्यूटर चलाने का ज्ञान भी होना चाहिए|
सुप्रीम कोर्ट जूनियर कोर्ट असिस्टेंट (JCA) भर्ती 2025 में क्या आरक्षण लागू है-
सुप्रीम कोर्ट जेसीए भर्ती 2025 में एससी/एसटी/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस का आरक्षण लागू होगा| आरक्षण के बारे में सुप्रीम कोर्ट की तरफ से समय-समय पर गाइडलाइन, रूल्स, ऑर्डर्स, नोटिफिकेशन जारी होते रहेंगे|
सुप्रीम कोर्ट जूनियर कोर्ट असिस्टेंट (JCA) भर्ती 2025 के लिए उम्र सीमा (Age Limit)-
- न्यूनतम उम्र 18 साल
- अधिकतम उम्र 30 साल
उम्र सीमा की गणना 8 मार्च 2025 से की जाएगी| इसका मतलब यह है कि किसी भी उम्मीदवार की उम्र 8 मार्च 2023 को 18 वर्ष से कम और 30 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए| इस तिथि से ही गणना किया जाएगा कि आपका उम्र 18 साल है या 30 साल है|
सुप्रीम कोर्ट जूनियर कोर्ट असिस्टेंट (JCA) भर्ती 2025 के लिए एससी/एसटी/ओबीसी/दिव्यांग के लिए उम्र सीमा में छूट-
सुप्रीम कोर्ट के द्वारा जारी गाइडलाइन के द्वारा जारी नोटिफिकेशन दिनांक 04/02/2025, क्रमांक No.F.6/2025-SC(RC) New Delhi के अनुसार निम्न लोगों को ऊपरी उम्र सीमा में छूट मिलेगा|
- सुप्रीम कोर्ट जूनियर कोर्ट असिस्टेंट (JCA) भर्ती 2025 के लिए एससी/एसटी/ओबीसी/दिव्यांग/भूतपूर्व सैनिक/स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रित को मौजूदा सरकारी नियमों के अनुसार उम्र सीमा में छूट दिया जाएगा|
- सुप्रीम कोर्ट के रजिस्ट्री के विभागीय उम्मीदवारों के लिए ऊपरी उम्र सीमा में कोई छूट नहीं मिलेगी|
- इसके अलावा अन्य सरकारी विभागों में काम करने वाले उम्मीदवारों के ऊपरी उम्र सीमा में कोई छूट नहीं दी जाएगी|
सुप्रीम कोर्ट जूनियर कोर्ट असिस्टेंट (JCA) परीक्षा पैटर्न और सिलेबस|| Supreme Court JCA Exam Pattern Aur Syllabus-
Supreme Court junior Court assistant Exam 2025 की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों सबसे पहले इस परीक्षा का सिलेबस समझना बहुत जरूरी है आइए हम जानते हैं इसका परीक्षा पैटर्न और सिलेबस क्या है|
परीक्षा | विवरण |
कुल प्रश्न | 125 (100 प्रश्न सामान्य और 25 प्रश्न कंप्यूटर ज्ञान) |
कुल समय | प्रथम चरण:- 1- आपको 2 घंटे का समय 100 सामान्य प्रश्नों को हल करने के लिए मिलेगा| एवं आपको 10 मिनट का समय 25 कंप्यूटर के प्रश्नों को हल करने हेतु मिलेगा| 2- आपको 10 मिनट का समय इंग्लिश टाइपिंग के लिए मिलेगा जिसमें 35 शब्द प्रति मिनट में टाइपिंग करना होगा| इस टाइपिंग में 3% गलतियां मान्य होंगी| (प्रथम चरण को पास करना होगा) द्वितीय चरण:- 1- आपको 2 घंटे का समय डिस्क्रिप्टिव टेस्ट इंग्लिश लैंग्वेज के लिए इंग्लिश लैंग्वेज में होगा| इस डिस्क्रिप्टिव टेस्ट में कंप्रीहेंशन पैसेज (Comprehension Passage), प्रेसिस राइटिंग (Precis Writting), एस्से राइटिंग (Essay Writing) (द्वितीय चरण को भी आपको पास करना होगा) तृतीय चरण:- इस तीसरे चरण में इंटरव्यू होगा| चतुर्थ चरण:- इस चौथे चरण में मेरिट बनेगा| |
परीक्षा का भाषा | अंग्रेजी |
नेगेटिव मार्किंग | नहीं |
चयन प्रक्रिया | 1- लिखित परीक्षा 2- टाइपिंग टेस्ट 3- डिस्क्रिप्टिव टेस्ट 4- डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन |
परीक्षा के चरण:-
आपको जूनियर कोर्ट असिस्टेंट (JCA Court Assistant) के पद पर चयनित होने के पूर्व आपको 4 चरणों होकर गुजरना होगा आप क्रमश: नीचे दिए गए 4 चरणों को पढ़कर समझ लें|
1- प्रथम चरण:-
प्रथम चरण में अभ्यर्थी/कैंडिडेट/उम्मीदवार को ऑब्जेक्टिव टाइप रिटेन टेस्ट (Objective Type Written Test) और ऑब्जेक्टिव टाइप कंप्यूटर नॉलेज (Objective Type Computer Knowledge) विषय में पास/उत्तीर्ण होना होगा|
2- द्वितीय चरण:-
प्रथम चरण में पास होने वाले उम्मीदवारों को दूसरे चरण में दूसरे चरण की परीक्षा टाइपिंग स्पीड टेस्ट ऑन कंप्यूटर (Typing Speed Test on Computer) और डिस्क्रिप्टिव टेस्ट (Descriptive Test) देने के लिए एसएमएस(SMS)/ईमेल(Email)/मोबाइल नंबर के द्वारा बुलाया जाएगा|
3- तृतीय चरण:-
इस प्रकार प्रथम चरण और द्वितीय चरण में पास होने वाले उम्मीदवारों को एसएमएस(SMS)/ईमेल(Email)/मोबाइल नंबर के द्वारा साक्षात्कार बोर्ड के समक्ष साक्षात्कार/इंटरव्यू (Interview) देने के लिए बुलाया जाएगा और साक्षात्कार में प्रत्येक कैंडिडेट को न्यूनतम अंक प्राप्त करना होगा|
साक्षात्कार में 1:3 के अनुपात में अभ्यर्थियों को बुलाया जाएगा अर्थात 1 सीट/पोस्ट/रिक्ति के सापेक्ष 3 उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा|
4- चतुर्थ चरण:-
इस प्रकार अब इंटरव्यू में पास होने वाले उम्मीदवारों की एक मेरिट लिस्ट योग्यता के क्रम में बनेगी और इस मेरिट लिस्ट में आने वाले कैंडिडेट को ही जेसीए कोर्ट असिस्टेंट (JCA Court Assistant) के पद पर चयन किया जाएगा|
उम्मीदवार यह ध्यान दें कि केवल इंटरव्यू बोर्ड में इंटरव्यू दे देने से आपको जूनियर कोर्ट असिस्टेंट (JCA Court Assistant) के पद पर नियुक्ति का दावा करने का कोई अधिकार नहीं होगा|
निष्कर्ष:-
Supreme Court junior Court assistant Exam 2025 के लिए पूरे देश में 128 सेंटर भारत के 28 राज्यों में बनाए जायेंगे यह एक सुनहरा मौका है यदि कैंडिडेट अच्छे से तैयारी करें तो उनका चयन तय है|