एक्साइज कांस्टेबल भर्ती परीक्षा एमपीईएसबी 2024 क्या है|| Excise Constable Bharti Exam 2024 Kya Hai-

एक्साइज कांस्टेबल भर्ती परीक्षा एमपीईएसबी 2024 क्या है (Excise Constable Bharti Exam 2024 Kya Hai) तो आपको बता दूं कि यदि आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो MPESB Constable Bharti Exam 2024 आपके लिए बेहतरीन अवसर है| इस भर्ती के तहत कुल 253 पद निकली हुई है| इसके तहत आबकारी सिपाही भर्ती 2025 के तहत नियुक्ति की जाएगी| आवेदन प्रारंभ तिथि 15/02/2025 है व आवेदन करने की अंतिम तिथि 01/03/2025 है| इसकी परीक्षा 05 जुलाई 2025 को होगी| एससी/एसटी/ओबीसी का आरक्षण भी लागू होगा|

एक्साइज कांस्टेबल भर्ती परीक्षा एमपीईएसबी 2024 क्या है|| Excise Constable Bharti Exam 2024 Kya Hai-

Table of Contents

एक्साइज कांस्टेबल भर्ती परीक्षा एमपीईएसबी 2024 के लिए योग्यता (Eligibility for Excise Constable Bharti Exam 2024 in Hindi)

एक्साइज कांस्टेबल भर्ती परीक्षा एमपीईएसबी 2024 के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता नीचे दिया जा रहा है|

पोस्ट का नामशैक्षिक योग्यता
आबकारी आरक्षक (Excise Constable)10+2 परीक्षा पास होना चाहिए|
  • जिन लोगों ने अभी इंटरमीडिएट का परीक्षा दिया है और उनका रिजल्ट अभी घोषित नहीं हुआ है तो वे इस परीक्षा में न बैठे क्योंकि वे पात्र नहीं माने जायेंगे|
  • जिनका कोई डॉक्यूमेंट जैसे जाति, निवास आदि यदि इस परीक्षा का फॉर्म ऑनलाइन भरने के अंतिम तिथि के बाद आवेदन किया गया है या बना है या प्राप्त किया है तो वे भी इस परीक्षा के लिए पात्र नहीं माने जायेंगे| ऐसे कैंडिडेट की उम्मीदवारी निरस्त कर दी जाएगी|
  • एक्साइज कांस्टेबल भर्ती परीक्षा एमपीईएसबी 2024 का फॉर्म केवल और केवल ऑनलाइन ही भरा जाएगा| ऑफलाइन कोई भी फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा|
  • किसी भी अभ्यर्थी का केवल एक ही आवेदन स्वीकार किया जाएगा| आवेदक एक से अधिक पद से संबंधित विकल्प को पदवार केवल चिन्हित कर सकेगा| यदि आप उन पदों को पदवार चिन्हित नहीं करते हैं तो उन पदों से संबंधित अंक परीक्षा में पाने के बाद भी आपका चयन नहीं किया जाएगा|

एमपी आबकारी कांस्टेबल भर्ती अंतिम तिथि 2025

एक्साइज कांस्टेबल भर्ती परीक्षा एमपीईएसबी 2024 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 01 मार्च 2025 है| यदि आप इस परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं तो आप इन तिथियों को ध्यान में रखें|

  • ऑनलाइन आवेदन शुरू: 15 फरवरी 2025
  • ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 01 मार्च 2025
  • परीक्षा शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि: 01 मार्च 2025
  • संशोधन/सुधार की प्रारंभ तिथि: 15 फरवरी 2025
  • परीक्षा की तिथि: 05 जुलाई 2025
  • संशोधन/सुधार अंतिम तिथि: 06 मार्च 2025

एमपी आबकारी सिपाही भर्ती फॉर्म फीस 2025

आवेदन शुल्क का भुगतान करना भी बहुत आसान है आप इसे KIOSK पर नकद भी भेज सकते हैं या डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से भी भुगतान कर सकते हैं|

कैटेगरीशुल्क
सामान्य/अन्य राज्य560 रू
एससी/एसटी/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस/दिव्यांग250 रू

नोट:- KIOSK (कियोस्क) के माध्यम से ऑनलाइन फॉर्म भरने वाले अभ्यर्थियों को ऑनलाइन पोर्टल का शुल्क 60 रू देना होगा तथा रजिस्टर्ड सिटीजन यूजर लॉगिन कर फॉर्म भरने पर पोर्टल शुल्क ₹20 देना होगा|

एमपी एक्साइज कांस्टेबल भर्ती आयु सीमा 2025

एक्साइज कांस्टेबल भर्ती परीक्षा एमपीईएसबी 2024 के लिए आयु सीमा आयु सीमा 18 वर्ष से 33 वर्ष के बीच होनी चाहिए| इस आयु सीमा की गणना 01/01/2024 तक ही की जाएगी, अर्थात दिनांक 01/01/2024 को अभ्यर्थी की उम्र 18 से 33 वर्ष के बीच होनी चाहिए|

एमपी एक्साइज कांस्टेबल भर्ती एससी/एसटी/ओबीसी के लिए आयु सीमा 2025

5 जून 2017 के शासनादेश के अनुसार एससी/एसटी के कैंडिडेट के साथ साथ अनारक्षित वर्ग की महिला व ओबीसी के अलावा शासकीय/निगम/मंडल/स्वशासी संस्था के कर्मचारी नगर सैनिक को भी उनकी आयु सीमा में छूट 18 से 33 वर्ष से बढ़ाकर 38 वर्ष कर दिया गया है| उक्त लोगों को उनकी आयु सीमा में 5 वर्ष का अतिरिक्त छूट मिलेगा|

परंतु यहां स्पष्ट करना आवश्यक है कि जिला पंचायत, जनपद पंचायत, नगर निगम, नगर पालिका आदि में कार्यरत संविदा शिक्षक, सहायक शिक्षक आदि जो स्थानीय निकाय के कर्मचारी हैं उन्हें उनके अधिकतम उम्र सीमा में छूट नहीं मिलेगी|

मध्य प्रदेश से बाहर के कैंडिडेट चाहे वह किसी भी समुदाय का हो उसकी उम्र सीमा में छूट नहीं मिलेगी|

यदि आप आवेदन तृतीय या चतुर्थ श्रेणी के पदों के लिए कर रहे हैं तो आपको मध्य प्रदेश राज्य के रोजगार पंजीयन कार्यालय में आपका नाम दर्ज होना चाहिए|

एमपी एक्साइज कांस्टेबल भर्ती 2025 के लिए विधवा, परित्यकता, तलाकशुदा महिला अभ्यर्थियों की उम्र सीमा

एक्साइज कांस्टेबल भर्ती परीक्षा एमपीईएसबी 2024 (Excise Constable Recruitment 2025) के लिए मध्य प्रदेश द्वारा जारी शासनादेश के अनुसार विधवा, परित्यकता, तलाकशुदा महिला अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम उम्र सीमा 38 वर्ष होगी, चाहे वह महिला एससी/एसटी/ओबीसी/माइनॉरिटी/सामान्य वर्ग की क्यों न हो सबके लिए अधिकतम उम्र 38 वर्ष ही निर्धारित है|

एमपी एक्साइज कांस्टेबल भर्ती 2025 हेतु अंतर्जातीय विवाह करने वाले अभ्यर्थियों की उम्र सीमा में छूट

एससी/एसटी के विभाग तथा पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की अंतर्जातीय विवाह प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत पुरस्कृत किसी दंपत्ति में से उच्च जाति के पति पत्नी के मामले में अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट (38 वर्ष तक) दी जाएगी|

विक्रम पुरस्कार योजना के तहत प्राप्त अभ्यर्थी की अधिकतम उम्र सीमा में भी 5 साल का छूट मिलेगा अर्थात अधिकतम उम्र 38 वर्ष तक माना जाएगा|

दो से अधिक संतान वालों को यह नौकरी नहीं मिलेगी

कोई उम्मीदवार जिसकी दो से अधिक संतान हैं जिसमे से एक का जन्म 26 जनवरी 2001 या उसके पश्चात वह एमपी एक्साइज कांस्टेबल भर्ती 2025 भर्ती के पात्र नहीं होगा|

एमपी एक्साइज कांस्टेबल 2025 के लिए महिला व पुरुष उम्मीदवार की हाइट व सीना कितना चाहिए

उम्मीदवार की हाइट एक आवश्यक योग्यता है यदि हाइट ही नहीं है तो आवेदन करना ही बेकार साबित होगा इसलिए सबसे पहले आपको अपना हाइट चेक कर लेना चाहिए| आइए जानते है कि उम्मीदवारों में चाहे महिला हो या पुरुष सभी के लिए ऊंचाई और सीना कितना है|

एससी/एसटी/ओबीसी को अन्य आरक्षित वर्ग को हाइट या सीना में किसी भी प्रकार का कोई छूट नहीं मिलेगा|

कैटेगरीऊंचाईसीना
पुरुष167.5 सेमी०नॉर्मल 81 सेमी०, फुलाव 85 सेमी०
महिला152.4 सेमी०लागू नहीं
  • पुरुष को 5 सेमी० सीना फुलाना ही होगा इसमें कोई छूट नहीं मिलेगी| महिला अभ्यर्थी के लिए यह लागू नहीं है•
  • हाइट में भी कोई छूट नहीं मिलेगी|
  • उम्मीदवारों का शरीर विकृत नहीं होना चाहिए|
  • आंखों में कोई प्राब्लम/दृष्टि दोष नहीं होना चाहिए|
  • फ्लेट फुट बीमारी नहीं होना चाहिए|

एमपी एक्साइज कांस्टेबल 2025 शारीरिक मापदंड/ फिजिकल एग्जाम

आपको जानकारी होना चाहिए कि एमपी एक्साइज कांस्टेबल 2025 के लिए शारीरिक मानक परीक्षण एग्जाम तब होता है जब आप इस एमपी एक्साइज कांस्टेबल 2025 का लिखित परीक्षा आप पास हो जाएं और आपका नाम मेरिट लिस्ट में आ जाए|

इसके बाद कर्मचारी चयन मंडल से जब आपके नाम की सूची/मेरिट लिस्ट में प्रकाशित होने के बाद आबकारी आयुक्त द्वारा आपका शारीरिक मापदंड परीक्षा होगा| जिसमें आपकी ऊंचाई व सीना मापा जाता है|

इसके बाद उम्मीदवारों का फिजिकल टेस्ट/ मेडिकल टेस्ट होता है| यह परीक्षण जिला मेडिकल बोर्ड द्वारा किया जायेगा| जो उम्मीदवार इस मेडिकल जांच में फेल होता है तो उसका चयन नहीं होगा|

एमपी एक्साइज कांस्टेबल परीक्षा पैटर्न 2025

मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल द्वारा आयोजित एमपी एक्साइज कांस्टेबल परीक्षा पैटर्न 2025 परीक्षा वस्तुनिष्ठ/बहुविकल्पीय प्रकार के होंगे जो हिंदी व अंग्रेजी दोनों भाषा में होंगे आइए अधिक जानते हैं|

सामान्य ज्ञान एवं तार्किक ज्ञान 40 अंक
बौद्धिक क्षमता एवं मानसिक अभिरुचि30 अंक
विज्ञान एवं सरल अंकगणित 30 अंक

एमपी एक्साइज कांस्टेबल परीक्षा हेतु क्वालिफाई/अर्हकारी अंक कितना है

एमपी एक्साइज कांस्टेबल परीक्षा 2025 की परीक्षा देने वाले सामान्य वर्ग के उस कैंडिडेट को पास माना जाएगा जो 60 प्रतिशत अंक पाया हो| इसी प्रकार एससी/ एसटी/ओबीसी के जो कैंडिडेट 50 प्रतिशत अंक पाएंगे उन्हें पास माना जाएगा|

महत्वपूर्ण लिंक्स

आवेदन करेंलिंक
नोटिफिकेशन देखेंलिंक

महत्वपूर्ण प्रश्न (FAQ)

प्रश्न:- एमपी एक्साइज कांस्टेबल परीक्षा 2025 का पैटर्न क्या है?

उत्तर:- यह परीक्षा ऑनलाइन मोड में होगी, प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप ही होंगे, इस परीक्षा में सामान्य ज्ञान एवं तार्किक ज्ञान से 40 प्रश्न, 40 अंक के होंगे और बौद्धिक क्षमता एवं मानसिक अभिरुचि से 30 प्रश्न 30 अंक के होंगे और विज्ञान एवं सरल अंकगणित से 30 प्रश्न 30 अंक के होंगे|

प्रश्न:- एमपी एक्साइज कांस्टेबल परीक्षा 2025 में कुल कितने प्रश्न पूछे जाएंगे?

उत्तर:- इस परीक्षा में कुल 100 प्रश्न होंगे जो 100 अंकों के होंगे?

प्रश्न:- एमपी एक्साइज कांस्टेबल परीक्षा की अवधि कितनी होगी?

उत्तर:- इस परीक्षा की अवधि कुल 2 घंटे की होगी|

प्रश्न:- एमपी एक्साइज कांस्टेबल परीक्षा 2025 में नेगेटिव मार्किंग होगी या नहीं?

उत्तर:- जी हां नेगेटिव मार्किंग होगा, प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक आपके कट जायेंगे|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Table of Contents

Index