प्रिय मित्रों मैं आशा करता हूं कि आप सब ठीक होंगे! मेरा नाम विनय कुमार है, मैं उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले के तहसील सदर के एक छोटे से गांव से हूं| मेरी पढ़ाई लिखाई प्राइमरी विद्यालय से हुई तथा बाद में मैं 2011 में कंपटीशन पास करके काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बी0एच0यू0, वाराणसी) चला आया जहां पर मैंने LL.B. (एलएल0बी0) तक की पढ़ाई की, पढ़ाई के दौरान मैं देखा करता था कि नौकरी से सम्बंधित विज्ञापन को लेकर युवा अभ्यर्थी इस बात को लेकर परेशान रहते थे कि कोई एक ऐसा प्लेटफार्म होता जहां से सरकारी या प्राइवेट जॉब से संबंधित विज्ञापन की जानकारी मिल जाती तो बड़ा अच्छा रहता|
इसके अलावा चाहे वह साइंस स्ट्रीम हो या आर्ट साइज स्ट्रीम हो जैसे बी. ए., एम. ए., बी०एससी, एम०एससी, टीईटी, सीटीईटी, बी०एड इत्यादि कोर्स का सिलेबस, सब्जेक्ट, इत्यादि आपको इस साइट पर मिल जाएगा|
इसके अलावा भारत के प्रसिद्ध बौद्ध बिहार जो भारत के कोने-कोने में फैले हुए हैं उनकी प्राचीनता, उनके प्लेस, उनकी दूरी इत्यादि से संबंधित विषयों को कवर किया जाएगा|
इतना ही नहीं जो सन 2023 में नया कानून “भारतीय न्याय संहिता” अर्थात बीएनएस बना उस कानून को भी कवर किया जाएगा|
आज की तारीख में इस बिंदु पर खरा उतरने के लिए मैं ईमानदारी से प्रयास कर रहा हूं और हर एक छोटी छोटी चीजों को कवर करने की कोशिश करता हूं जो एक तैयारी करने वाले अभ्यर्थी के लिए जरूरी होता है|
यदि आपके कोई प्रश्न हैं जो आपको समझ नहीं आ रहा है तो आप निःसंकोच अपने प्रश्न कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि जल्द से जल्द आपको आपके कॉमेंट बॉक्स में जवाब दूंगा या फिर उसे एक प्रश्न के रूप में अपने अगले लेख या उसी लेख में समाहित करके जवाब दे दूंगा|
यदि मेरे पोस्ट से आपको थोड़ा भी फायदा होता है तो मैं समझूंगा की मेरी मेहनत सफल हो गई| इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद, शुक्रिया| आपका दिन शुभ हो|