दिल्ली यूनिवर्सिटी बीएससी फीस 2025 कितनी है || Delhi University BSc Fees 2025 Kitni Hai-

दिल्ली यूनिवर्सिटी बीएससी फीस 2025 कितनी है (Delhi University BSc Fees 2025 Kitni Hai) यह जानने के लिए अभ्यर्थी अक्सर परेशान रहते हैं, क्योंकि दिल्ली यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स की पहली पसंद होती है| डीयू यूनिवर्सिटी भारत के प्रतिष्ठित संस्थानों में से एक है इसका मूल कारण है बीएससी कोर्स का फीस का कम होना एवं अच्छी पढ़ाई का होना| आइए जानते हैं कि डीयू यूनिवर्सिटी सहित कुछ अन्य संस्थानों का फीस कितना है|

एनआईआरएफ रैंकिंग 2025 के रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) का मिरांडा हाउस कॉलेज पूरे देश में नंबर वन पर है इसके साथ ही साथ हिंदू कॉलेज, और सेंट स्टीफन कॉलेज भी टॉप पर हैं| इन कॉलेजों में एडमिशन CUET और UG के स्कोर के आधार पर होता है जहां कट ऑफ 95 से 100% तक होता है|

बीएससी के लिए दिल्ली यूनिवर्सिटी के टॉप कॉलेज और उनकी फीस 2025

कॉलेजफर्स्ट ईयर फीस वर्ष 2025टॉप कोर्सेज
मिरांडा हाउस17100 रू से 19800 रू तकबीएससी, बीए, बीकॉम
हिंदू कॉलेज27400 रू बीएससी, बीए, बीकॉम
सेंट स्टीफंस कॉलेज44435 रू बीएससी, बीए
लेडी श्री राम कलेज22380 रूबीए, बीकॉम
श्री राम कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स28500 रूबीकॉम
किरोड़ीमल कॉलेज12975 रू बीएससी, बीए
गार्गी कॉलेज18200 रूबीए, बीकॉम
रामजस कॉलेज20500 रू बीए, बीकॉम
दौलत राम कॉलेज लेज16800 रू बीए, बीकॉम
हंसराज कॉलेज21300 रू बीएससी, बीए

दिल्ली यूनिवर्सिटी के टॉप कॉलेज में एडमिशन प्रोसेस (Admission Process in DU in Hindi)

दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन CUET व UG एग्जाम के माध्यम से होता है, अक्सर डीयू यूनिवर्सिटी का कट ऑफ 95 से 100% तक जाता है|

दिल्ली यूनिवर्सिटी में बीएससी में एडमिशन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट

  • 12 वीं की मार्कशीट
  • CUET व UG का स्कोर कार्ड
  • कैटेगरी सर्टिफिकेट/जाति प्रमाण पत्र ( जिन स्टूडेंट पर लागू होगा)

दिल्ली यूनिवर्सिटी के कॉलेज में बीएससी में एडमिशन के लिए टिप्स

  • CUET व UG की तैयारी मन लगाकर अच्छे से करें
  • 12 वीं में काम से काम 90% अंक लाने का प्रयास करें
  • एंट्रेंस एग्जाम के पैटर्न को अच्छे से समझें
  • रोज 6 महीने तक कम से कम 6 घंटे की पढ़ाई करें

दिल्ली यूनिवर्सिटी के कॉलेज में स्कॉलरशिप और फीस छूट

डीयू के सभी कॉलेजों में स्कॉलरशिप के साथ साथ फीस में भी आरक्षित वर्ग जैसे एससी, एसटी, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस को छूट है, क्योंकि ये सभी भारत सरकार के अधीन आते हैं इसलिए संवैधानिक अधिकार के रूप में उक्त कमजोर वर्गों को आरक्षण के तहत फीस में छूट उपलब्ध है|

महात्वपूर्ण लिंक्स:-

दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) ऑफिशियल वेबसाइट लिंक्स
कुल कॉलेजलिंक्स

FAQ

प्रश्न: – दिल्ली विश्वविद्यालय में बीएससी की फीस कितनी है?

उत्तर:- दिल्ली यूनिवर्सिटी में बीएससी की फीस अलग अलग है, क्योंकि डीयू यूनिवर्सिटी से संबंधित करीब 90 से ज्यादा कॉलेज हैं और इन कॉलेजों की फीस भी अलग अलग विषयों की अलग अलग है|

प्रश्न: दिल्ली विश्वविद्यालय में बीएससी के लिए एडमिशन की प्रक्रिया क्या है?

उत्तर:- दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन CUET व UG एग्जाम के माध्यम से होता है, अक्सर डीयू यूनिवर्सिटी का कट ऑफ 95 से 100% तक जाता है|

प्रश्न: – दिल्ली विश्वविद्यालय में बीएससी कितने साल का कोर्स है?

उत्तर:- बीएससी कोर्स 3 साल का अंडरग्रेजुएट कोर्स है जो 6 सेमेस्टर में विभाजित है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Index